
आष्टा कई स्थानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई
आज अचानक नगर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, नगर के कई प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर अचानक आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की, लगभग 5 से 6 प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अंकिता सिंह के नेतृत्व में अलंकार ज्वेलर्स ,गीतांजलि ज्वेलर्स ,आष्टा फर्टिलाइजर्स ,परमार ज्वेलर्स और गणेश मशीनरी कन्नौद रोड पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई
डिप्टी कमिश्नर अंकिता सिंह ने हमसे चर्चा में बताया कि, अभी कार्रवाई चल रही है कल तक मीडिया से बात संभव हो सकेगी, कई व्यापारी इस कार्रवाई के चलते अपने प्रतिष्ठान बंद करके फरार भी हो गए।