December 7, 2023 3:32 am

सीहोर पुलिस – थाना नसरुल्लागंज की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही

सीहोर पुलिस – थाना नसरुल्लागंज की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही, देशी शराब एव बीयर सहित कुल 108 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नसरुल्लागंज श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत ग्राम डिमावर में तिलाडिया जोड के पास गुमठी से थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने दी दबिश आरोपी सुनील पिता कासीराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम डीमावर के कब्जे से अवैध रूप से रखी 7 पेटी देसी प्लेन मदिरा के 350 क्वार्टर  मदिरा 63 लीटर देशी  व बीयर की कुल 60 बॉटल 45 लीटर कुल अवैध शराब 108 लीटर कीमती 44,700/- रू जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है । 

 

दिनांक 31/10/22 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति  ग्राम डिमावर में तिलाडिया जोड के पास अपनी गुमठी में अवैध शराब रख कर शराब बेच रहा है ,  सूचना पर कार्यवाही कर पुलिस द्वार दबिश दी जहा अवैध देशी शराब प्लेन मदिरा की 7 पेटी, 03 हंटर बीयर की और 2 पेटी ब्लैक फोर्ड कंपनी की कुल शराब 108 लीटर कीमती 44,700रू. की रखे मिली !  अवैध शराब को जप्त कर आरोपी सुनील यादव पिता काशी राम यादव विरूद्ध थाना नसरुल्लागंज में आबकारी एक्ट की विभिन्न धारायो मे अपराध  पंजीबद्ध किया गया । आरोपी सुनील यादव के पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बेचने के प्रकरण थाना नसरुल्लागंज में दर्ज है ।

                  

 सराहनीय भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंहसउनि मोहर सिंह गवली प्रआर. पवन बाड़िवा प्रधान आरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी आरक्षक कपिल जाट आरक्षक अक्षय  की सराहनीय भूमिका रही  है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!