सीहोर पुलिस – थाना नसरुल्लागंज की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही, देशी शराब एव बीयर सहित कुल 108 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नसरुल्लागंज श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत ग्राम डिमावर में तिलाडिया जोड के पास गुमठी से थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने दी दबिश आरोपी सुनील पिता कासीराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम डीमावर के कब्जे से अवैध रूप से रखी 7 पेटी देसी प्लेन मदिरा के 350 क्वार्टर मदिरा 63 लीटर देशी व बीयर की कुल 60 बॉटल 45 लीटर कुल अवैध शराब 108 लीटर कीमती 44,700/- रू जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 31/10/22 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम डिमावर में तिलाडिया जोड के पास अपनी गुमठी में अवैध शराब रख कर शराब बेच रहा है , सूचना पर कार्यवाही कर पुलिस द्वार दबिश दी जहा अवैध देशी शराब प्लेन मदिरा की 7 पेटी, 03 हंटर बीयर की और 2 पेटी ब्लैक फोर्ड कंपनी की कुल शराब 108 लीटर कीमती 44,700रू. की रखे मिली ! अवैध शराब को जप्त कर आरोपी सुनील यादव पिता काशी राम यादव विरूद्ध थाना नसरुल्लागंज में आबकारी एक्ट की विभिन्न धारायो मे अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी सुनील यादव के पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बेचने के प्रकरण थाना नसरुल्लागंज में दर्ज है ।
सराहनीय भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह, सउनि मोहर सिंह गवली , प्रआर. पवन बाड़िवा , प्रधान आरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी , आरक्षक कपिल जाट , आरक्षक अक्षय की सराहनीय भूमिका रही है।