*थाना पार्वती पुलिस की अवैध मादक पदार्थ( गांजा )के विरूद्ध बडी कार्यवाही*
*1 लाख से अधिक का पकड़ा गंजा*
पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा जिलें में मदाक पदार्थ की धरपकड के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री समीर यादव एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती श्री विक्रंम आदर्श की टीम ने गांजे की बडी खेप पकडी ।
दिनाँक 20.12.21 को मुखबीर सूचना पर थाना से उनि विक्रम आदर्श व हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुकबिर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम ग्राम डाबरी हकिमाबाद ग्रीड के पीछे स्थित मुताबिक सुचना के संदैही के खेत वाले मकान पर पहुंचे जहां पर मुताबिक सूचना के एक व्यक्ति मकान के सामने मिला जिसके कब्जे से एक बोरी में 10510 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा ) एवं अन्य बोरी से मादक पदार्थ (गांजा) के हरे पौधे कुल 1710 ग्राम व आरोपी द्वारा मकान के पास मादक पदार्थ गांजा के पौधे टहनियो को काटकर पन्नी से ढका हुआ अवैध रूप से रखा था बताया जो आरोपी के कब्जे से कुल 27420 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा ) किमती करीबन 125000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपाएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । ।
उक्त कार्यवाही में थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से कुल सुखा 10510 ग्राम , गीला हरा पौधा 1710 ग्राम व सुखी टहनी लकडी सहीत कलिदार 15200 ग्राम कुल 27420 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा ) किमती करीबन 125000 रूपये का जप्त किया है
सराहनीय भूमिका में श्री मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा,श्री विक्रम आदर्श थाना प्रभारी थान पार्वती, सउनि लोकसिहं मरावी, सउनि का सुरेखा पंवार, प्रआर. जगदीश, आर. मनोज, आर. सोमपाल, आऱ. अनिल, आऱ. अशोक,आर. अतुल, आर. रामबाबु, आर. गोपाल , मआर. रंजना,सै. मानसिंह आदि ।