भोपाल कमिश्नर ने स्कूल, आंगनबाड़ी, मूंग खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण
कोई भी पात्र हितग्राही राशन लेने से वंचित न रहे- कमिश्नर श्री माल सिंह
आवश्यकता अनुसार खाद की उपलब्धता एवं किसानों को वितरण सुनिश्चित करने के कमिश्नर ने दिए निर्देश
स्कूल तथा आंगनबाड़ी नियमित खोलने के दिए निर्देश
सीहोर,06 जुलाई,2023
भोपाल संभाग कमिश्नर श्री माल सिंह भयड़िया ने बुधनी जनपद में मूंग खरीदी केन्द्रों, खाद वितरण केन्द्रों, स्कूलों, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की अनेक योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ली और ग्रामवासियों की शिकायतों के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री माल सिंह ने जवाहरखेड़ा में जवाहरखेड़ा सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे खाद बीज एवं खाद्यान्न वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति के गोदाम में जाकर अधिकारियों से स्टॉक का मिलान करवाया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन लेने से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर मूंग खरीदी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधकों को आवश्यकता अनुसार खाद की उपलब्धता तथा किसानों को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर मूंग खरीदी की जानकारी ली। किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग में आ रही समस्या की जानकारी देने पर कमिश्नर ने इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री माल सिंह ने ग्राम सरदारनगर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी में बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित आंगनबाड़ी खोलने तथा सभी बच्चों को पोषण आहार वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खोहा में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाई स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की उपस्थिति पंजी देखी। उन्होंने स्कूल में नामांकन की स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता की प्राचार्य से जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को समय पर स्कूल खोलने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री माल सिंह ने ग्राम सरदारनगर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामवासियों को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश सीएचओ को दिए। निरीक्षण के दौरान बुदनी तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री आकाश महंत उपस्थित थे।