December 7, 2023 1:37 am

सूने मकान देखकर चोरी करने वाले गिरोह का भैरुंदा पुलिस ने किया पर्दाफाश

💧 सूने मकान देखकर चोरी करने वाले गिरोह का भैरुंदा पुलिस ने किया पर्दाफाश

💧 दूसरे जिलों से आकर चोरी करता था गिरोह पहले रैकी फिर देता था घटना को अंजाम

💧 पुलिस ने चोरों को पास से चोरी गए माल में गला हुआ सोने व चांदी कीमती लगभग 3,50,000 रुपये का माल किया बरामद

चोरियों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकङ हेतु पुलिस द्वारा सूत्र लगाकर और तकनिकी सहायता से जिला धार के रहने वाले आरोपी 1.राजेश अलावा पिता ईमलिया उम्र 35 साल नि.ग्राम बगोली थाना टाण्डा जिला धार ,2. लालू डाबर पिता इंदर सिंह उम्र 24 साल नि.ग्राम पीपलवा थाना टाण्डा ,3. जितेन्द्र अलावा पिता रायसिंह अलावा उम्र 18 साल नि.ग्राम बगोली थाना टाण्डा जिला धार को पकडा जिनसे क्षैत्र में हुई चोरीयों को संबंध में पूछताछ की गई, जिन्होने लगभग डेढ माह पहले स्वप्न सीटी कालोनी भैरुंदा में दो सुने मकानों में रात्रि के समय मकानो के ताला व कुंदा तोड कर सोने –च़ॉंदी के जेवर चोरी अपने अन्य साथीयों के साथ करना स्वीकार किया जिनसे ताला तोडने के औजार व सोने चांदी गलाने के बर्तन व गला हुआ सोना व चांदी का राडे मशरुका लगभग 3,50,000/- रूपए का जप्त किया गया ।

घटना क्रमः-1. दिनांक 30/05/2023 को फऱियादी यदुराज सिंह चौहान द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/05/23 के शाम 04.00 बजे अपने निजी कार्य से इंदौर गए थे । घर पर ताला लगा हुआ था कि दिनांक 29/05/23 को मकान मालिक नितिन गुप्ता ने जरिए फोन सूचना दी कि आपके घऱ के दरवाजे की कुंडी टुटी हुई है दरवाजा अधखुला है , तब दिनांक 30/05/23 के दोपहर अपने घर आया तो देखा तो घर के दरवाजे की कुंडी टुटी हुई थी दरवाजा खुला हुआ था घर के अंदर चैक किया घर का सारा सामान बिखरा हुआ था कमरे के अंदर रखी चार अलमारी खुली हुई थी सामान चेक करने पर पुराने इस्तेमाली सोने चांदी के जेवर व 10 हजार रुपये नगद नही थे ,जो दिनांक 27/05/23 से 28/05/23 के मध्य रात्रि के बीच कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिए गए है , फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की विरुध्द अपराध क्र.392/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

घटना क्रमः-2 , दिनांक 30/05/2023 को फऱियादी विजय मातवे निवासी स्वप्न सिटी के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/05/23 को सुबह 11.00 बजे फरियादी हरदा शादी कार्यक्रम में गया था। दिनाक़ 30.05.23 को सुबह उनकी कालोनी मे रहने वाले मनीष व्यास ने फोन कर फरियादी को बताया कि आपके घर का दरवाजे का ताला टुटा हुआ है, फरियादी के द्वारा अपने परिवार के साथ घर आकर देखा कि घर के दरवाजे का ताला व कुंडी टुटी हुई थी । घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पडा था। तथा गोदरेज अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी के अंदर चैक करने पर सोने एवं चांदी के जेवर व नगद 12 हजार रुपये नही थे। जो कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 26/05/23 से दिनांक 29/05/23 के मध्य रात्रि मे घर के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की विरुध्द अपराध क्र.393/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सर्व प्रथम थाना भैरुंदा स्टाफ के द्वारा घटना स्थल सुरक्षित कर सीहोर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कॉड बुला कर साक्ष्य एकत्रित किया और वरिष्ठ अधिकारीगण के नेतृत्व में तैयार की गई पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए जिसमे 6 व्यक्ति मुँह पर कपडा बांधे हुए देखे गये तथा घटना स्थल से इलेक्ट्रोनिक तकनिक द्वारा संदेहीयों की पतारसी कर दिनांक 07/07/2023 को ग्राम बगोली थाना टाण्डा जिला धार में संदेही 1.राजेश अलावा पिता ईमलिया उम्र 35 साल नि.ग्राम बगोली थाना टाण्डा जिला धार ,2. लालू डाबर पिता इंदर सिंह उम्र 24 साल नि.ग्राम पीपलवा थाना टाण्डा ,3. जितेन्द्र अलावा पिता रायसिंह अलावा उम्र 18 साल नि.ग्राम बगोली थाना टाण्डा जिला धार को पकड कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए स्वप्न सीटी कॉलोनी के मकानों के ताले व कुंदे तोड कर सोने –चांदी के जेवर व नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया । चोरी का समान आपस में बटवारा कर आरोपी राजेश अलावा द्वारा चोरी के सोने के जेवर मूश ,मिट्री व धातु की बनी हुई (गिलास नूमा बर्तन ) में डालकर पत्थर का कोयला की भट्टी बनाकर मूश में सोना चांदी गलाकर सोनी डिल्लीया व चांदी की रॉडे तैयार कर आपस में तीनो ने बाट लेना बताया । घटना में अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है ।

जप्त किया गया मश्रुका का विवरणः– आरोपीगणों से तीनो सोने की डिल्लीया ,तीन चांदी की रॉडे , सोने चांदी गलाने का मूश (मिट्टी व धातु का बना हुआ गिलास नूमा बर्तन ) तथा घटना में प्रयुक्त हथोडी व आला –जरर्र व लगभग मशरुका किमती 3,50,000/- रुपयें की जप्त किये गये ।

तरीका-ए-वारदात – आरोपी गणों द्वारा सूने मकानों की रैकी करते थे बाद रात्रि के समय अपने साथीयों के साथ मिलकर सूने मकानों में ताले व कुंदे तोडकर घर में घुसकर सोना चांदी व नगदी की चोरी कर वापस सवारी बस से अपने गांव पहुंचकर चोरी का माल आपस में बटवारा करते थे।

सराहनीय योगदानः– थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर, उनि.श्याम कुमार, उ नि अजय झोझा (थाना इछावर) ,सउनि.जयनारायण शर्मा ,प्र.आर.27 राजेन्द्र चंद्रवंशी ,आर.दीपक जाटव ,आर.पुष्पेन्द्र , आर. आनंद गुर्जर, आर योगेश कटारे , आर राजीव आर नरेंद्र जाट , आर रितेश तोमर , आर निलेश शिवहरे , एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक योगेश भावसार, आर. भानु राजपूत थाना टांडा का सराहनीय काम रहा है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!