आवास योजना के हितग्राहियो को कराया नूतन गृह प्रवेश
आष्टा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को गृह
प्रवेशम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुगली में हितग्राही श्री रमेश चंद्र बागवान को गृह प्रवेश करवाया गया। ग्राम पंचायत मुगली में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितेषी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान स्मिता सतीश सोनानिया ने की मुख्य अतिथि राम सिंह पटेल विशेष अतिथि विक्रम पटेल पूर्व सरपंच , कैलाश प्रलाथीया पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह सोनानिया उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी उपयंत्री मोहब्बत सिंह एवं ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती सरोज मेवाड़ा , ग्राम के रोजगार सहायक सचिव प्रेम सिंह ठाकुर, हरेंद्र सिंह ठाकुर , बहादुर सिंह वर्मा, रोहित सोनी, धर्मेंद्र सोनानिया, राम प्रसाद शर्मा ,अखिलेश वर्मा नारायण सिंह वर्मा,गुरु बगस वर्मा , लखन दादा सोनी , वृंदावन सोनी ,रोहन खाती मांगीलाल वर्मा, एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।