
आष्टा: “संभल जाइये”कोविड19 का खाता खुला,मरीज एम वाय में भर्ती।
आष्टा : बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार covid-19 तीसरे चरण में पहला केस आज पोर्टल पर दर्ज हुआ है बताया जा रहा है सुभाष नगर की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है जोकि एम वाई हॉस्पिटल इंदौर में उपचार रत है
अब सभी को कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य हो गया है ।सभी मास्क पगये दो गज की दूरी रखे और सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करे।