December 7, 2023 2:38 am

भाजपा सरकार के शासन में हर एक नागरिकों को दी जा रही मूलभूत सुविधाएं – रायसिंह मेवाड़ा

भाजपा सरकार के शासन में हर एक नागरिकों को दी जा रही मूलभूत सुविधाएं – रायसिंह मेवाड़ा

सिंगल क्लिक कार्यक्रम के तहत दर्जनों हितग्राही हुए लाभान्वित

आष्टा। प्रदेश सहित देश की भाजपा सरकार के शासन में हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, खाद्यान्न, आवास जैसी योजनाओं से नागरिकों को जोड़ा गया है। लाखों की संख्या में नागरिकों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, ऐसा देश की आजादी से लेकर अभी तक प्रथम बार हुआ है। नागरिकों की सुख-सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा तत्पर है। आज हजारों आवासविहीन नागरिकों को अपने खुद के पक्के मकान में रहने का सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता के दम पर ही संभव हुआ है।
इस आशय के उद्गार प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा लाभ वितरित एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अभी तक की सभी सरकारों के शासन में वह कार्य नही हुआ जो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने करके दिखाया है। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश सहित आष्टा नगर के दर्जनों हितग्राहियों के खातों में आवास निर्माण हेतु एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत व्यवसाय के लिए राशि डलवाई गई है, उन सभी लाभान्वित हितग्राहियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री आवास योजना उन गरीब लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आई है जो लोग रोज कमाते हैं और कमाए हुए पैसे से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इन लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि हमारा स्वयं का एक आशियाना होगा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने ऐसे लोगों की सुध लेते हुए उन्हें स्वयं का मकान उपलब्ध कराया है यह कार्य अपने आप में चमत्कार है हमारे आष्टा नगर में भी ऐसे लोग है जो प्रतिदिन कमाकर अपने घर चलाते हैं आज सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुखिया छूटे हुए ऐसे गरीब व आवास विहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिए राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान कर रहे है। इसी प्रकार कोरोना काल में गरीब भाइयों के प्रभावित हो गए थे ऐसे गरीब भाइयों को फिर से उनके कामकाज को प्रारंभ करा कर मजबूती देने के लिए शायरी घरेलू कामकाज योजना के तहत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना बनाकर प्रभावित गरीब भाइयों को आत्मनिर्भर बनने के लिए 10000 की राशि उपलब्ध हुई है कोरोना काल में प्रभावित गरीब भाइयों ने अपने धंधों को पुनः चालू कर आत्मनिर्भर बने है।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम, कमलेश जैन, जाहिद गुड्डू, तारा कटारिया, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, सुनील मालवीय, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, ममता भुमहरे आदि मौजूद थे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा नगर के स्वरोजगार योजना के तहत 2 लाख रूपये राशि के 2 हितग्राही, 50 हजार रूपये ऋण का 1, 10 एवं 20 हजार रूपये ऋण के 12 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!