*दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में बॉल बैडमिंटन सीनियर सिलेक्शन (चयन) का आयोजन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश समिति द्वारा आयोजित बॉल बैडमिंटन सीनियर सिलेक्शन(चयन) का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। सेंट्रल जोन चैंपियनशिप 2022- 23 (छत्तीसगढ़) ‘जोनल स्तर’ तथा 68 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 (केरला) ‘राष्ट्रीय स्तर’ पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन जिला सीहोर बॉल बैडमिंटन एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ,आष्टा के तत्वाधान में आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, देवास, इंदौर, राजगढ़, खण्डवा, खरगोन,नर्मदापुरम् और सीहोर की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमें 25 पुरुषों और 25 महिलाओं का जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया।भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश टीम के चीफ़ रिफ्री श्री नरेश चन्द्राकर, श्री मोहन सिंह मेवाड़ा (क्रिकेटर) और श्री जीतेन्द्र वर्मा (युवा खेल समन्वयक, आष्टा) चयनकर्ता के रूप में तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद, आष्टा के अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा, स्कूल संचालकगण श्री सैय्यद परवेज़ अली , श्रीमती पायल अली , श्री बहादुर सिंह सेंधव, एवं श्री ज्ञान सिंह ठाकुर उपस्थित थे।