December 7, 2023 2:21 am

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन टाउन हॉल के पास दिया धरना निकाली कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली मुख्यमंत्री के नाम सौंपा अध्यापकों ने ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
टाउन हॉल के पास दिया धरना निकाली कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा अध्यापकों ने ज्ञापन
सीहोर। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगो और समस्याओं को लेकर रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई सीहोर के द्वारा जिला मुख्यालय पर 9 सूत्रीय मांगो को पूर्ण करने के लिए जबरदस्त धरना प्रदर्शन रैली ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में जिले भर के अध्यापक शिक्षक बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर अध्यापक शिक्षकों ने आजाद अध्यापक शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष शिव नारायण गौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन एसडीएम सतीश राय को सौंपा। इस दौरान बैनर पोस्टर ओं के साथ अध्यापकों और शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश दर्ज कराया।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने  अध्यक्षक शिक्षक संवर्ग को भी एन.पी.एस. न्यू अंशदाई प्रेशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति ओ. पी. एस. पुरानी पेंशन लागू की जाने, विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाने,
वर्ष 2006, 2007, 2008, 2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान 1998 और 2001 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाने,
गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ छत्तीसगढ़ तरह प्रदान किया जाने,
विगत वर्षो में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक सवर्ग को 500 से 2500रु.मासिक पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन के अनुसार मासिक पेंशन भुगतान किए जाने,
दिवंगत और सेवानिवृत्ता होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाने,
भारत में बने फर्स्टस्टॉपिम अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीनकार्ड की वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाने 2006 या उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक सवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार किया जाने,1 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक संवर्ग और गुरुजी संवर्ग को विभागीय जानकारी लेकर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाने सहित अन्य मांगें की हैं।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कहा कि आगामी दिनों में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में राजधानी भोपाल पहुंचकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से बृजनंदन शाक्य योगिता लोधी लीला शाक्य राजेश राठौर राजेंद्र ठाकुर नीलेश राव, विक्रम सिंह राजपूत लखन सिंह मालवीय डी पी वर्मा मुकेश सेन जीतेंद्र सवालिया शीला शाक्य विनोद प्रजापति ओमप्रकाश गोर विनोद गुप्ता रमेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में जिले भर के अध्यापक शिक्षक सम्मिलित रहे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!