आष्टा में रेत व्यापारियों की एसोसिएशन का हुआ गठन अचल किरार बने रेत एसोसिएशन के अध्यक्ष
आष्टा में रेत व्यापारियों की एसोसिएशन का हुआ गठन अचल किरार बने रेत एसोसिएशन के अध्यक्ष
आष्टा। आष्टा नगर में निर्माण सामग्री के रूप में बिकने वाली रेत के व्यापारियों की एक वृहद बैठक संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से रेत विक्रेता अचल किरार को सर्वसम्मति से रेत एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर रेत विक्रेता भुरू मुकाती, उदय सिंह ठाकुर, राकेश मेवाड़ा, संतोष प्रजापति, नवाब भाई, चांद भाई, रिंकू मेवाड़ा, लोकेंद्र परमार, मुकेश पटेल, करण मालवीय, संतोष परमार, सुभाष ठाकुर, धर्मेंद्र जैन, सुनील जैन, गोलू परमार, गोवर्धन कुशवाह, अनिल वर्मा, समीर भाई, प्रदीप जैन,दिनेश वर्मा, देवकरण मालवीय, जगदीश वर्मा, विजय जैन सहित बड़ी संख्या में रेत व्यापारी उपस्थित रहे।
सभी रेत व्यापारियों ने अध्यक्ष चुने गए अचल किरार का साफा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया।
Leave a Reply