Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : मारवाड़ी महिला समाज का शपथग्रहण संपन्न

अमित मंकोडी

51
Image

मारवाड़ी महिला समाज का शपथग्रहण संपन्न

आष्टा।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा आष्टा की पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह प्रदेश अध्यक्ष अंशु गुप्ता महू, प्रदेश कोषाध्यक्ष करुणा लोहिया व प्रदेश सचिव सरिता खंडेलवाल की उपस्थिति में  किया गया। उक्त शपथ ग्रहण समारोह के पहले दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व सभी शाखा बहनों ने प्रार्थना करके कार्यक्रम शुरू किया ।
उक्त शपथ विधि समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने स्थानीय सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें मातृशक्ति के हित में कार्य करना है तथा दीन दुखियों की सेवा कर इस महिला मंडल का नाम गौरांवित  करना है।तत्पश्चात स्वागत गीत अपनी मधुर वाणी में विजय लक्ष्मी उपाध्याय व दुर्गा तिवारी द्वारा गाया गया ।स्वागत भाषण विजय लक्ष्मी उपाध्याय ने दिय़ा । सरोज पालीवाल को अध्यक्ष, सरोज खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष, विजय लक्ष्मी उपाध्याय को उपाध्यक्ष ,अनिता शर्मा को नेत्रदान व अंगदान प्रमुख की शपथ दिलाई गई ।शपथ विधि के बाद सरोज खंडेलवाल ने इस वर्ष के कार्यों की जानकारी दी ।महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत अनीता शर्मा ने नारी सशक्तीकरण पर एक सुन्दर कविता का वाचन किया ।इस शपथ ग्रहण समारोह में आष्टा शाखा की सभी बहनें उपस्थित रहीं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!