अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा की मीनल पठारिया ने प्राप्त किया रजत पदक(Silver medal )

13th NSKA Nepal shotokan karate association इंटरनेशनल कराटे प्रतिस्पर्धा नेपाल के काठमांडू शहर में आयोजित हुई थी। मास्टर ऑफ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के डायरेक्टर श्री लखन ठाकुर के नेतृत्व में इनकी पूरी टीम सीहोर से रवाना हुई थी। इसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा की कक्षा सातवीं की छात्रा मीनल पठारिया पुत्री भूपेंद्र पठारिया ने भी इसमें हिस्सा लेकर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक हासिल कर अपने जिले,परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंत मे पुरुस्कार वितरण समारोह में उपस्थित नेपाल के उपप्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल, नेपाल शोटोकन कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विष्णु बहादुर कार्की,मेंबर सेक्रेटरी नेपाल शोटोकन कराटे एसोसिएशन, एवं मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव कोशव कुमार बिस्ता द्वारा मीनल पठारिया को रजत पदक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूल मनेजमेंट ने भी बच्ची को पुरस्कृत किया एवं पुरूस्कार के रूप में पुरे वर्ष की स्कूल फीस माफ़ की और उस बच्ची को एवं अन्य बच्चो को भी यह बताया जो भी आगे भविष्य में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर मैडल लाएगा तो उसको भी पुरूस्कार के रूप में यही इनाम दिया जायेगा|
मीनल व उनके कोच हिमांशु जोशी को इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय के अध्यापक परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।
Post Views: 9