संत शिरोमणि श्री रविदास जी का मंदिर निर्माण करवाने को लेकर आष्टा के जांगड़ा समाज ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
आष्टा । सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण को लेकर हर्षित रविदास जांगड़ा समाज आष्टा ने आज जैन धर्मशाला आष्टा मैं समाज की एक बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया । प्रवासी विधायक प्रवास अभियान में आष्टा पहुचे उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक श्री डॉ. डी. सी. वर्मा को जब यह ज्ञात हुआ तब वे भी आज बैठक में पहुचे ओर जांगड़ा समाज के बंधुओ से मिल कर उनके समक्ष अपनी बात रखी। जांगड़ा समाज की बैठक को लेकर समाज के प्रमुख एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने बताया कि जो कार्य भाजपा की सरकार ने किया वो आज तक किसी सरकार ने सोचा तक नही था। अब हमारा भी कर्तव्य बनता है कि आगामी विधानसभा-लोकसभा के चुनाव में रविदास जांगड़ा समाज के लोगों भाजपा कि केंद्र सरकार के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का पूरा समर्थन करने का संकल्प लिया। साथ ही समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के उपस्थित लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए ।

जिसमें बड़ी संख्या में जांगड़ा रविदास समाज के लोग उपस्थित थे । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा, कल्याण सिंह ठाकुर का भी समाज को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । प्रवासी विधायक वर्मा के साथ जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नगर महामंत्री धनरूपमल जैन,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान भी बैठक में पहुचे। जांगड़ा समाज की बैठक में समाज के कैलाश प्रलाथीया,जितेंद्र गोयल, दिलीप गोयल,जितेंद्र खैलवाल, मेहरबान सिंह रैकवाल, रमेश चंद दंगोलिया, मदन लाल जाटव, जीवन सिंह ठेकेदार, कमल सिंह बगाना, घनश्याम बामनिया, हंसराज सूर्यवंशी, संतोष सूर्यवंशी, गोरीलाल, पन्नालाल, प्रेम सिंह बामनिया, पन्नालाल जांगड़ा, मांगीलाल अटारिया, मेहरबान सिंह कुलथिया, राजेंद्र परिहार,हेमराज जाटव, मेहरबान सिंह पेरवाल, कन्हैया लाल पेरवाल,धूल सिंह जाटव, लखनलाल ठेकेदार, राजेश झालानिया, विक्रम पेरवाल, दुर्गा प्रसाद, शिवनारायण धनवाल, जगदीश दामडीया सहित रविदास जांगड़ा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे
Leave a Reply