*विद्युत वितरण कंपनी के जावर केंद्र को नगर परिषद ने किया सीज*
1 वाहन को भी किया जब्त
25 वर्षो से संपत्ति कर के 28 लाख रुपये थे बकायाजावर नगर परिषद की विद्युत वितरण कंपनी पर बड़ी कार्रवाई
इससे पूर्व विद्युत वितरण कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व नगर परिषद का बिजली बिल कनेक्शन काट दिया था जिसके बाद पलटवार में नगर परिषद जावर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के जावर केंद्र के भवन को किया सीज एक वाहन को भी किया जप्त
नगर परिषद जावर का 25 वर्षो से संपत्ति कर का 28 लाख रुपये बकाया था विद्युत वितरण कंपनी जावर पर
Post Views: 11