Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा:”बड़ी खबर” बर्ड फ्लू की संभावना के साथ भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, फिर भी घबराये नही सतर्क रहें।

अमित मंकोडी

7
Image

आष्टा:”बड़ी खबर” बर्ड फ्लू की संभावना के साथ भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, फिर भी प्रशासन ने कहा सतर्क रहें।

विगत दिनों लगातार कौवो की मौतों से संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू के सैंपल ओके रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वेटरनरी विभाग सतर्क हुआ और आष्टा से छह मरे हुए कौवे की सैंपल भोपाल लैब में भेजे गए थे वेटरनरी इंचार्ज डॉक्टर उदय महेश्वरी ने सीहोर न्यूज दर्पण से हुई चर्चा में बताया कि भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है कौवो की मृत्यु  संभवतः  अत्याधिक  खंड  की वजह से  वायरल बीमारी की  वजह से हुई थी ,

 

फिलहाल आष्टा वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है किंतु सतर्क रहने की आवश्यकता है अगर आगे भी इस प्रकार से कौवे के मरने की संख्या बढ़ती रही तो फिर से एक बार सैंपलिंग की जा सकती है हमारी ओर से सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी गई है आगे जिस प्रकार का आदेश उच्चाधिकारियों द्वारा दिया जाएगा उसका भी हम हम दिशा निर्देशों का पालन करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!