
आज पर्यवेक्षकगण कांग्रेसजनो से करेंगे चर्चा।
आष्टा – नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आष्टा नगरपालिका के चुनाव हेतु पर्यवेक्षकगण केदार मेवाड़ा एवं श्रीमति आरती भगोरिया को नियुक्त किया है। उक्त आशय की जानकारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौभालसिंह भाटी ने देते हुए बताया कि दोनो पर्यवेक्षकगण दिनांक 20.01.2021 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी कांग्रेसजनो के साथ ही नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष पद हेतु एवं 18 वार्डो में पार्षद पद हेतु उम्मीदवारो से गीतांजली गार्डन आष्टा में चर्चा करेंगे।