विष्वकर्मा जयंती महोत्सव पर विष्वकर्मा समाज की युवा संगठन समिति एवं विष्वकर्मा आदर्ष मानस मंडल आष्टा द्वारा निकाली जाएगी विषाल बाईक रैली।
आष्टा :- विष्वकर्मा समाज युवा संगठन समिति अपने समाज के वंषज सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विष्वकर्मा जी की जयंती पर महोत्सव मनाते हुए 25 फरवरी को आष्टा में प्रातः 9 बजे से विषाल वाहन (बाईक) रैली निकालेगी। युवा संगठन समित आष्टा के साथ ही समाज के विष्वकर्मा आदर्ष मानस मंडल के सदस्य भी इस विषाल रैली में सम्मिलित होगें। सर्वप्रथम बुधवारा स्थित श्री विष्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर में युवा संगठन समिति एवं विष्वकर्मा आदर्ष मानस मंडल द्वारा एकत्रित होकर भगवान विष्वकर्मा जी की प्रातः 7 बजे आरती की जावेगी उसके पष्चात विषाल रैली निकाली जाएगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः विष्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर में पहुचेगी।
Leave a Reply