फिर होगी पार्वती नदी लबालब, रामपुरा डेम से आष्टा नगर के लिए छुड़ाया पानी
आष्टा। नगरपालिका अपने नागरिकों को दैनिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हमेशा कृतसंकल्पित रहती है। चाहे जनकल्याणकारी योजना हो या सड़क, पानी, बिजली आदि सुविधाएं हो हर एक नागरिक तक यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना नगरपालिका का प्रथम दायित्व है, जिसका नगरपालिका भलीभांति निर्वाहन कर रही है।
इस आशय के विचार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने व्यक्त करते हुए बताया कि सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में आज नपा की टीम आष्टा नगर के लिए सुरक्षित पेयजल छुड़वाने रामपुरा स्थित जलाशय पहुंची। श्री पारसनिया ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्धारित 2 लाख रूपये का शुल्क अदा कर नगर के नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए 2.50 एमसीएम पेयजल छुड़ाया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, उपयंत्री अनिल धुर्वे, मनीष श्रीवास्तव, मनोहरसिंह सहित अन्य नपा के कर्मचारीगण मौजूद थे।
Leave a Reply