आष्टा 2 मिनट में पॉजिटिव से नेगेटिव हुई गर्भवती महिला अब महिला को कोरोना पॉजिटिव माने या नेगेटिव स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
आष्टा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक गर्भवती महिला शासकीय अस्पताल में जाकर अपना कोरोना से संबंधित टेस्ट करवाने पहुंचे 3 दिन बाद रिपोर्ट आई 9:18 पर जिसमें लिखा था की महिला कॉवोइड 19 पॉजिटिव है महिला दहशत में आ गई इसी बीच 9:20 पर एक और मैसेज आया जिसमें लिखा था कि महिला का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव है अब महिला और उसका परिवार असमंजस की स्थिति में हैं कि आखिर इसे क्या माना जाए पॉजिटिव या नेगेटिव परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे जानकारी ली तो बताया गया कि महिला को पोर्टल पर पॉजिटिव दर्शाया जा रहा है अब गर्भवती महिला के साथ यह दुविधा बनी हुई है कि वह महिला रोग चिकित्सक को कैसे दिखाएं क्योंकि महिला रोग चिकित्सक ने रिपोर्ट नेगेटिव देखने की बात कही है