ग्रामीणों ने की हकीमपुर से चांदन तक सड़क निर्माण की मांग
सीहोर। आष्टा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुडरा अंतर्गत ग्राम हकीमपुर से चांदनपुर तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है। कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने से कई बार गांव में एम्बुलेंस तक भी नहीं पहुंच पाती है। बारिश में कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी दुभर होता है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुेचकर गंामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने परेशानी से जिला पंचायत सीईओ को भी अवगत कराया है। ज्ञापन देने वालों में आमीन,डीमरान, सददाम, जाकीर,, मेहरबान,, यसकार आदि ग्रामीणजन शामिल है।
Leave a Reply