*थाना पार्वती द्वारा बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर किया*
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को गंभीर प्रकऱण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये थे ।
उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती के अप क्र 06/23 धारा 376(2)(एन),506 भादवि में फरार आऱोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया है ।
घटना क्रम – दिनाँक 07.01.23 को फरियादिया नें रिपोर्ट किया था कि पीडिता कक्षा 12 वी मे टेलेन्ट स्कुल सेमनरी रोड आष्टा मे पढती थी । तब उसके स्कुल की बस का ड्रायवर से उसकी पहचान हो गई थी तथा फोन से बातचीत होती थी तब पीडिता के आरोपी ने पर्सनल फोटो खीच लिये थे तब से ही आरोपी फरियादी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर व शादी करने का बोलकर पीडिता के साथ बार बार बलात्कार किया तथा यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध क्र 06/23 धारा 376(2)(एन),506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी की गई जो घटना कारित करने के उपरान्त आरोपी फरार हो गया था जिसकी पतारसी हेतु थाना पार्वती की टीम गठित की गई । प्रकरण में मुखबीर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबन्दी कर पकडा तथा अपराध में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपी को माननीय न्ययालय आष्टा पेश किया गया है ।
नाम आरोपी – सचिन सोलंकी पिता हरीशंकर उर्फ शंकर सोलंकी नि.इन्द्रा नगर काँलोन आष्टा
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोकसिह, सउनि सुरेखा पवार प्रआऱ 50 जगदीश आर 46 मनोज आऱ 826 सचिन मआ 812 रितु आर 179 रामबाबू सैं 142 मानसिह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।