आष्टा : स्वर्णकार समाज का गणगौर उत्सव, निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, हुई प्रतियोगिता

आष्टा- स्वर्णकार समाज का गणगौर उत्सव, निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत, हुई प्रतियोगिता

आष्टा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज ने गणगौर उत्सव मनाया। बड़ा बाजार स्तिथ श्रीराधा कृष्ण मंदिर से जुलूस प्रारंभ हुआ जो प्रगति गली, बुधवारा, गल चौराहा, सिकंदर बाजार होते हुए पुनः बड़ा बाजार पहुचा जहां जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद भगवान श्री राधा कृष्ण की विशेष आरती की गई ओर प्रसादी का वितरण किया गया। इनके पश्चात श्रीनाथ जी की हवेली में बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया ओर उत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिता के परिणाम घोषित का उपहार दिए गए। जिसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाजजन मौजूद रहे।
स्वर्णकार महिला अध्यक्ष रानी गोविंद सोनी ने बताया कि गणगौर का यह पर्व विशेष रूप से महिलाएं मनाती हैं। विवाहिता महिलाएं पति की लम्‍बी आयु और कुशल वैवाहिक जीवन के ल‍िए और अविवाहित कन्याएं मनोवांछित वर पाने के लिये गणगौर पूजा करती हैं। हालांकि गणगौर का पर्व होली के दूसरे दिन से ही आरंभ हो जाता है लेकिन इस पर्व की मुख्य पूजा चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को की जाती है। इस पूरे 16 दिन तक महिलाएं भगवान शिव और पार्वती का व्रत और पूजन करती हैं।

गणगौर बनो ओर कलश सजाओ हुई प्रतियोगिता

इस उत्सव में गणगौर का महत्व रहता है इस आशय से समाज द्वारा गणगौर बनो प्रतियोगिता ओर कलश सजाओ प्रतियोगिता श्रीराधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें समाज की सेकड़ो महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गणगौर बनो प्रतियोगिता में भाग्यश्री मोहित सोनी प्रथम रही वही कलश सजाओ प्रतियोगिता में गूंजा सोनी प्रथम, बबिता सोनी द्वितीय ओर टीना सोनी तीसरे स्थान पर रही।

जगह-जगह हुआ स्वागत

बड़ा बाजार से जुलूस के प्रारंभ होते ही प्रगति गली, बुधवारा, गल चौराहे पर स्वर्णकार समाज, शीतला माता मंदिर समिति द्वारा जुलूस का फूलों की वर्षा कर शीतल पेय, आइसक्रीम से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रानी सोनी, संगीता सोनी, सविता सोनी, नंदा सोनी, बबिता सोनी, अर्चना सोनी, दीप्ति सोनी, गायत्री सोनी, ज्योति सोनी, नीलम सोनी, सोनल सोनी, साधना सोनी, वीणा सोनी, ललिता सोनी, शैलेश सोनी, अनिता सोनी, ऋतु सोनी, सारिका सोनी, विजयमाला सोनी, पूजा सोनी, भगवती सोनी आदि उपस्थित रही। साथ ही पुरुष वर्ग में समाज अध्यक्ष कैलाश सोनी पाँचम, गोविंद सोनी, जितेंद्र सोनी, दिनेश सोनी, धरम सोनी, कृष्णा सोनी, संदीप सोनी, राधेश्याम सोनी आदि उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!