लोक सेवा केंद्र, आष्टा के कर्मचारियों ने दिया एसडीएम मोहदय को ज्ञापन।
लोक सेवा केंद्र आष्टा के कर्मचारियों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा तथा अपनी सैलरी कलेक्टर रेट देने हेतु एसडीएम श्री अभिषेक राजावत को ज्ञापन सौंपा । दिनांक 20-09-2023 को सरकार द्वारा लोक सेवा केन्द्र की फीस को आधा कर दिया है जिससे पूरे मध्य प्रदेश के लोक सेवा कर्मचारी की नौकरी खतरे में है। अपनी नौकरी के बचाव हेतु तथा अपनी सैलरी कलेक्टर रेट पर पाने हेतु आष्टा लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारी सुनील वर्मा, राजेश मेवाड़ा, पंकज यादव, प्रतीक यादव, विजय प्रजापति, वरुण यादव, जीवन पचलनिया अन्य लोक सेवा कमर्चारियों शामिल थे।

Post Views: 21