आष्टा : प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी करेगी किसानों का समर्थन,केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी।

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी करेगी किसानों का समर्थन

आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के कार्यालय प्रभारी एवं जनपद सदस्य बंशीलाल बाम्बे द्वारा प्रेस विज्ञिप्ती जारी करके बताया गया कि पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यकर्ताओ का सम्मेलन  आयोजन किया गया। सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष श्री कमलसिंह चैहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी है, सरकार द्वारा जो कृषि बिल लाया गया है, उससे किसान को नुकसान एवं उघोगपतियो को फायदा है।
उक्त कृषि बिल का विरोध करने एवं बढती महंगाई के विरोध में दिनांक 15 जनवरी को तहसील कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेंगा।
इस अवसर पर सम्मेलन में जगदीश द्रविड, रामचरण दावरिंया, बंशीलाल बाम्बे, बलराम परमार, रमेश विश्वकर्मा, मोतीसिंह मोलुखेडी, रूपसिंह गौरिया, विक्रमसिंह पूर्व सरंपच, रामचरण दादा, कृपालसिंह तोमर, ज्ञानसिंह, बाबुलाल बरखेडा, रायसिंह दवारिया, आत्माराम दवारिया, नन्दकिशोर तोमर, अंसार भाई, आत्माराम टेलर एवं पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!