December 3, 2023 7:18 pm

आष्टा पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी कट्टा व राउंड जप्त किये आरोपी को गरफ्तार कर भेजा जेल।


थाना आष्टा पुलिस द्वारा आरोपी से अैवध देशी कटटा व एक राउण्ड किया जप्त
आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल

    *पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, सघन वाहन चेकिंग की जावे, विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रीय कर प्रभावी कार्यवाही की जावे एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अवैध रूप से देशी कट्टे व राउण्ड के साथ एक आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है ।*
    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.23 को आष्टा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति देवनखेडी जोड के पास एक व्यक्ति कोई वारदात करने की नियत से घूम रहा है और उसके पास अवैध देशी कट्टा भी है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आष्टा पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी की धरपकड की व मुखबिर की निशादेही से आरोपी से एक देशी कट्टा 12 बोर का व एक जिंदा राउण्ड जप्त किया । बाद जप्ती के आरोपी पवन पिता जीवनसिंह जाति मालवीय उम्र 25 साल निवासी देवनखेडी थाना सिद्दीकगंज को गिरफतार किया गया व आरोपी के विरूद्ध थाना आष्टा  में धारा 25, 27 आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी किया गया जहाॅ से आरोपी को जेल भेजा गया  । *आरोपी कुख्यात चोर है जिसके अपराध निम्नानुसार है-*

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड – थाना आष्टा मे आरोप पर पंजीबद्ध अपराध
1 अपराध क्रमांक 780/2021 धारा 457, 380 भादवि
2 अपराध क्रमांक 45/2022 धारा 457, 380 भादवि
3 अपराध क्रमांक 57/2022 धारा 457, 380 भादवि
4 अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 457, 380 भादवि
5 अपराध क्रमांक 760/2021 धारा 457, 380 भादवि
6 अपराध क्रमांक 872/2021 धारा 457, 380 भादवि
7 अपराध क्रमांक 885/2021 धारा 457, 380 भादवि
8 अपराध क्रमांक 895/2021 धारा 457, 380 भादवि
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी आष्टा श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक घनश्याम दंागी, आरक्षक विनोद, सैनिक रोहित की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!