आष्टा पुलिस को मिली बडी सफलता ,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार

**** आष्टा पुलिस को मिली बडी सफलता ****
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एव
अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनु विभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा श्री अनिल यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹375000 का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

फरियादी पीयूष देशलेहरा निवासी एचडीएफसी बैंक के पास कन्नौद रोड आष्टा द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनाँक 03.05.2022 के सुबह करीबन 05.30 बजे मे अपने घर पर ताला लगाकर इन्दौर चला गया था दिनाँक 04.05.2022 को सुबह करीबन 09.30 बजे पडोसी अनुप देशलेहरा द्वारा फोन पर बताया कि तुम्हारे घर के उपर का दरवाजा खुला पडा है , फिर तुरन्त इन्दौर से अपने घर आया बाहर का ताला खोलकर सामान चेक किया तो जेवर व नगदी कुल 5 लाख का मशरूका कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 304/22 धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना सीसीटीव्ही फुटेज व सायबर सेल की मदद से आरोपीयो की तलाश कि गई तलाश करते अपराध मे 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से कुल 375000/- रुपये का मशरुका जप्त किया गया ,एक फरार आरोपी की तलाश जारी है ।

*** जप्त किया गया मशरुका
एक सोने की चैन.एक मंगलसजत्र ,एक जोडी सोने के टाप्स,दो नग सोने के सिक्के,तीन जोडी चाँदी की पायजेब,एक चाँदी की चुडी ,चार मोबाईल व नगदी 15000/- रुपये कुल किमती 375000/- रुपये का मशरुका आरोपीयो के कब्जे से जप्त किया गया ।

*गिरफ्तार आरोपी का नामः-*

1.मनोहर सेन पिता माँगीलाल सेन जाति नाई उम्र 45 साल निवासी कृष्णा परिसर उज्जैन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन (म,प्र,)

2.मोहन सोनी पिता बसन्त राम सोनी उम्र 43 साल निवासी फ्रीगंज अलखघाम नगर उज्जैन जिला उज्जैन ( म,प्र,0
3.गिरीश उर्फ पप्पू पिता नन्दकिशोर लोधी उम्र 43 साल निवासी शास्त्री नगर उज्जैन जिला उज्जैन ( म.प्र,)
भूमिका-
थाना प्रभारी आष्टा श्री अनिल कुमार यादव,उनि चन्द्रशेखर डीगा उनि,प्रवीण जाधव ,उनि दिनेश यादव,उनि चुन्नीलाल रायकवार,आर. 230 शिवराज, ,आर. 419 सुरेश परमार, आर. 739 शेलेन्द्र,आर. 213 संजय ,आर राहुल, आर. 785 विनोद ,आर. 567 अर्जूनसिह,आर 278 पवन ,महिला आर. 777 सोनम की अहम भूमिका रही ।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!