
*पुलिस ने चार्टेट बस से डीजल चुराने वाले 03 चोर पकडे, घटना में प्रयुक्त कार एवं 60 लीटर डीजल जप्त* :-
दिनांक 27.01.2021 को थाना पार्वती ने गार्ड चार्टेड बस अलीपुर आष्टा निवासी की रिपोर्ट पर टवेरा गाडी जिसका नंबर MP 09 FA 8929 मे सवार व्यक्ति द्वारा बस स्टाप पर खडी बस से डीजल चोरी करने वालो के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया |
उक्त प्रकरण मे माल -मुल्जिम की पतारसी हेतु *पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान* ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव व एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि . प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा श्यामपुर निवासी 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टवेरा गाडी तथा चोरी गया 60 लीटर डीजल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
*सराहनीयभूमिकाः* –
उनि.प्रवीणजाधव ( थानाप्रभारी ) , सउनि.लोकसिंहमरावी , आर.राजकुमार , आर . महेश मीणा आर.रामबाबू , आर.जितेन्द्र परमार , मआर.रितु परमार , सैनिक जितेन्द्र पोलाया है ।