Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : पवन पाठक मित्र मंडल द्वारा पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों का किया गया स्वागत

अमित मंकोडी

122
Image

आष्टा थाने में आरक्षक से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक बनने पर पवनपवन पाठक मित्र मंडल के  सभी मित्रों ने थाना परिसर में जाकर सभी पदोन्नति हुए का साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और बधाई दी

इस अवसर पर पवन पाठक मित्र मंडल के दीपक मारुति, शुभम पांचाल ,संजय वर्मा पत्रकार, विक्रम वर्मा मामू, शुभम सेन एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!