आष्टा थाने में आरक्षक से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक बनने पर पवनपवन पाठक मित्र मंडल के सभी मित्रों ने थाना परिसर में जाकर सभी पदोन्नति हुए का साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और बधाई दी
इस अवसर पर पवन पाठक मित्र मंडल के दीपक मारुति, शुभम पांचाल ,संजय वर्मा पत्रकार, विक्रम वर्मा मामू, शुभम सेन एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।
Post Views: 21