पैथोलाजी लैब एसोसिएशन आष्टा की वार्षिक बैठक बायपास अवंतिका रेस्टोरेन्ट में संपन्न हुई
आष्टा ! उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय मरिजों के हित में लिए गये। सभी पैथोलाजी द्वारा मरिजों की सभी प्रकार की खुन की जांचे का एक दाम रखने एवं रेट लिस्ट तैयार करने का महत्वपूर्ण निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिया गया। उक्त बैठक में मोहम्मद शोयेब, शरीख खान, शावेज शेख, राहत अली, श्रीमति रीता उपाध्याय, राकेश चंदेल, फिरोज खान, कुशवाह जी, सुरेन्द्र ठाकुर, अमन खान, बी.डी.बास सभी पैथोलाजी संचालकगण उपस्थित थे।
Post Views: 15