Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : अशासकीय विद्यालय संगठन का जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन संपन्न

अमित मंकोडी

34
Image

अशासकीय विद्यालय संगठन का जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन संपन्न

 आज स्थानीय गीतांजलि गार्डन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आष्टा ब्लाक के तत्वाधान में जिला स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह प्रदेश महासचिव श्री लक्ष्मीकांत जी मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल भोपाल संभाग अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह चौहान सीहोर जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण जी बघेल एवं जिला सचिव श्री राजेश भदौरिया जिला महामंत्री अजय मिश्रा के साथ जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी के लगभग 200 विद्यालयों ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज की कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया सम्मेलन में कोविड-19 के दौरान विद्यालय के समक्ष आई समस्याओं पर चर्चा की गई एवं उनके निराकरण के लिए जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह जी को एक ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग की गई कि प्रदेश स्तर पर शासन प्रशासन से संपर्क कर उक्त समस्याओं का निराकरण करवाएं प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि कोविड-19 के कारण अशासकीय विद्यालयों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है फल स्वरुप प्रदेश के कई विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं ऐसे में शासन द्वारा सभी प्रभावित वर्गों को कुछ ना कुछ सहायता प्रदान की गई है लेकिन एक अशासकीय विद्यालय ही ऐसा वर्ग है जिसे शासन से कोई मदद नहीं मिली बल्कि उनके अधिकार की आईटीई की  पूर्व सत्रो की फीस भी शासन द्वारा अभी तक नहीं दी गई है साथ ही विद्यालयों की मान्यताओं में आ रही समस्याओं एवं बोर्ड परीक्षाओं के संचालन की समस्याओं के लिए भी उन्होंने राज्य शासन को अवगत कर निराकरण के लिए उपस्थित संचालकों को आश्वस्त किया अशासकीय विद्यालय संगठन आष्टा द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा एवं आगामी योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन श्री विनीत त्रिवेदी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित संचालकों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता श्री सुदीप जयसवाल द्वारा किया गया स्वागत भाषण आष्टा ब्लॉक के अध्यक्ष श्री अनिल नायर एवं आभार श्री सर्वेश जी उपाध्याय द्वारा माना गया कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार जनों का अभिनंदन एसोसिएशन द्वारा किया गया एवं अंत में सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!