Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : नपा ने 125 बकायादारों से वसूले 3 लाख 12 हजार रूपये

15
Image

नपा ने 125 बकायादारों से वसूले 3 लाख 12 हजार रूपये

आष्टा – नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत नगरपालिका ने बकायादारो से राशि वसूलने शिविर लगाया जिसका निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कियाl निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने नगरपालिका के वसूली अमले से जमा की गई बकाया राशि की जानकारी लीl लोक अदालत के दौरान लगाए गए शिविर मे जलकर के 70 बकायादारो ने 2 लाख रूपये जमा कराये, वही संपत्तिकर के 55 बकायादारो ने 1 लाख 12 हजार रूपये जमा करायेl इस प्रकार कुल 125 बकादारो से 3 लाख 12 हजार रुपयों की वसूली हुईl विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका के सहायक राजस्वगण कमरुद्दीन, जगदीश वर्मा, गबू सोनी, नारायनसिंह सोलंकी, आकाश चौहान, संजय शर्मा, हरनाथ मालवीय, प्रियंका शर्मा आदि के सराहनीय योगदान को सराहा भीl

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!