अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्षेत्र की महिलाओं का किया सम्मान।
आज दिनांक 08 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना आष्टा 1, 2 में महिलाओं को सम्मान का कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जनपद प्रधान श्री धारासिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुंतला रूहल पुलिस अधीक्षक(अजाक) इंदौर, आयुष ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. शाईनी अंजुम, प्रार्चा मा.वि. श्रीमती पुष्पा मालवीय, सब इंस्पेक्टर सुरेखा पंवार, सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर, उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने मातृशक्ति के महत्व को बताते हुए परिवार, समाज व राष्ट्र में इनकी महती भूमिका की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
इस गरीमा मय कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र मं विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिलाओं के सम्मान समारोह के इस गरीमामय कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित जनों को स्वल्पाहार कराया गया।
Leave a Reply