
हिन्द युवा शक्ति संगठन ने मनाया विधायक का जन्मदिन
आष्टा । हिंद युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुनील सितोलिया के नेतृत्व में आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय का जन्मदिन स्वागत मंच बना कर कार्यकर्ताओ ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में राजकुमार मालवीय, प्रोफेसर राजकुमार परमाल, अखिलेश मालवीय, जितेंद्र पोरवाल, ज्ञान सिंह बामनिया, सोनू मकवाना, संजय सोनी, पवन रैकवाल, संजय नलवाया, राहुल मेवाड़ा, धर्मेंद्र धनगर, सरपंच देवेंद्र प्रकाश, रवि रितिक, हरि ओम, राधेश्याम मालवीय, विनोद चौहान, सवाई रणकौशल, आकाश परमार, सुनील जयसवाल, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य साथी उपस्थित रहे ।