
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में, शिक्षा विभाग ने मचाई लूटमार।
आष्टा से की रिपोर्ट शासन की शिक्षा गाइडलाइन के अनुसार पूर्व अनुभवी अतिथि शिक्षकों की भर्ती ना करते हुए स्कूल के शिक्षकों द्वारा अपनी मनमर्जी से अपने चहेते की नियुक्ति की।
इसी के चलते अतिथि शिक्षक श्री चन्दर सिंह चौहान ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय आष्टा को आवेदन पत्र देकर बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागेर, कोठरी तथा सामर्दा में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ होकर प्रथक प्रथक वर्षों में बच्चों को नियमित अध्ययन कराया था। पूर्व की तरह इस वर्ष भी पुनः ऑफलाइन भर्ती में ग्राम बागेर, अरनियाराम सेवदा एवं फुडरा आदि के हाई सेकेंडरी स्कूलों में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था परंतु इस वर्ष ग्राम बागेर में स्कूल शिक्षकों द्वारा अपने चहिते नए व्यक्ति को भर्ती क्या है तथा विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि संकुल केंद्र भंवरा के पासवर्ड बदल – बदल कर चयन कर गलत न्यूक्ति की जा रही है। जबकि लिपिक के पासवर्ड से ही नियुक्ति की जाती है। अभी भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरनियाराम में मेरे विषय राजनीतिक विज्ञान के पद रिक्त हैं परंतु इसके बाद भी मुझे उक्त पद पर नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। मेरे द्वारा उक्त स्कूलों में नियमित जानकारी ली गई परंतु मुझे ना तो संकुल केंद्र भंवरा से कभी भी सही जानकारी नहीं दी गई है और ना ही उक्त स्कूलों से जानकारी दी गई है। उनके द्वारा बाला बाला अपने चहेते नए व्यक्ति की गई नियुक्ति से तत्काल हटाकर विगत 3 वर्षों के अनुभवी अतिथि शिक्षकों की भर्ती के जाना अति आवश्यक है।
चन्दर सिंह चौहान पिता श्री भोपाल सिंह निवासी ग्राम भंवरा तह. आष्टा जिला सीहोर।