आष्टा : गेहलोत मेवाडा राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि मनाई

गेहलोत मेवाडा राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि मनाई
क्षत्रिय गहलोत राजपूत मेवाड़ा समाज द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 424 वी पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप चौराहा आष्टा पर  उनकी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सभी समाज जनों ने वीर प्रताप महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सादर नमन किया  ।
सोनू पदमसी ने राणा जी के शौर्य एवं साहस पर प्रकाश डाला और साथ ही आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से  प्रेरणा लेने का आहवान किया । वही जितेन्द्र लोरास ने वीर योद्धा के जीवन संघर्ष एवं उनके द्वारा लड़े गए साहसिक युद्दो के बारे में बताया ।
इसमें मुख्य रूप से मुकेश मेवाडा, डॉ हरी राजपूत,सुनील डुका,अखिलेश बाबू राजपूत, DP सर ( जे डी किड्स एकेडमी ) , राहुल पटरिया सुनील रसलपुरा , अविनाश डूका, राज बिट्टू  , विक्की ,  रितिक , दीपक  आदि जन मौजुद रहे
error: Content is protected !!