किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन
आष्टा भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी समिति आष्टा के कृषक विश्राम गृह में आयोजित की गई इसके पश्चात किसानों की समस्याओं के बारे में अनुविभागीय अधिकारी महोदय आष्टा एवं तहसीलदार महोदय आष्टा से चर्चा की गई एवं ज्ञापन दिया गया बैठक में किसानों के विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें किसानों विभिन्न शासकीय कार्यालय में आ रही परेशानियों के बारे में जैसे राजस्व विभाग में बटवारा नामांतरण सीमांकन तथा रिकार्ड दुरुस्ती में अनावश्यक विलंब एवं भ्रष्टाचार किसानों के साथ हो रहा है बिजली विभाग में किसान वर्षभर का बिल पे करता है तथा सीजन में उसको अपनी कृषि उपज निकालने की सुविधा मिले इस संबंध में जो किसान पर्सनल रूप से कर्मचारियों से मेला लेटे हैं उन्हें परमिशन मिल जाती है तथा जो किसान विधिवत अनुमति लेना चाहते हैं तो उन्हें नियमों की विसंगति में उलझा दिया जाता है यह विसंगति खत्म हो अपने कृषि उपज निकालने के लिए किसानों को अपने स्थाई कनेक्शन पर अनुमति मिले तथा किसानों के अधिकांश कनेक्शन पर अनावश्यक अधिक भार विभाग द्वारा किया गया है उस अनावश्यक भार को भी कम किया जाए जैसे किसी किसान का 5 हॉर्स पावर का कनेक्शन है और वह उस में 5 हॉर्स पावर की मोटर उपयोग कर रहा है लेकिन उन किसानों के बिल हॉर्स पावर 7 हॉर्स पावर 8 हॉर्स पावर तक कर दिए गए तथा बिल आ रहे हैं अभी समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था शुरू होने वाली है इसमें समर्थन मूल्य खरीदी सेंटर पर समय से पर्याप्त व्यवस्था हो पर्याप्त सेंटर स्थापित हो व्यवस्थित SMS में छोड़े जाए एवं समय से 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की जावे नवीन सेंटर में प्रमुखता खाचरोद खड़ी पटारिया गोयल एवं बागेर में इस वर्ष शुरू की जाए आदि विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई बैठक में भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा तहसील मंत्री दरियाव सिंह पांचाल जिला कोषाध्यक्ष जगदीश जी डाबरी तहसील कार्यकर्ता सचिन पटेल कमल सिंह यादव महेंद्र सिंह कृपाल जी रसूलपुरा रघुनाथ सिंह जी पाटीदार ज्ञान सिंह जी डाबरी चंद्र सिंह जी मेवाड़ा कमल सिंह जी बगड़ावत भगवान सिंह जी परमार सूरज सिंह जी डाबरी धर्म सिंह जी आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे !।
Leave a Reply