आष्टा : दीक्षार्थी भैय्या जी की निकली बिनोली यात्रा,श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ अभिनन्दन कर भरी गोद

दीक्षार्थी भैय्या जी की निकली बिनोली यात्रा,
श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ अभिनन्दन कर भरी गोद
आष्टा। संसार के सुखों का त्याग कर मोक्ष की खोज के लिये संयम का मार्ग अंगीकार करने वाले आष्टा के गौरव ब्रह्मचारी अशोक जैन भैय्या जी डाबरी वाले एवम दो अन्य ब्रहचारी राजेश भैय्या,ब्रह्चारी जय भैय्या जी की बिलोनी यात्रा आज श्री दिगम्बर जैन मंदिर अलीपुर से निकली। बिनोली यात्रा के बड़ा बाजार पहुचने पर श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ के अध्यक्ष पारस मल सिंघवी के नेतृत्व में श्रीसंघ के सुश्रावक कल्याणमल श्रीश्री माल,लोकेंद्र  बनवट ,नगीन सिंगी ,निर्मल रांका ,सुशील संचेती, विनीत सिंगी,रमेश वोहरा प्रिंस ,विजय देशलहरा ,रूपचंद  श्रीश्री माल ,मनोज सुराणा , त्रिलोक वोहरा ,मनीष सुराणा ,राजेन्द श्री श्रीमाल ,विपिन बनवट, विनीत  सिंगी ,पवन श्रीश्री माल , विपिन  सिंगी, अभिषेक सुराणा ,जिनेंद्र बनवट आदि ने तीनों दीक्षार्थी भैय्या जी की गोद भरी एवं अभिनन्दन कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। स्मरण रहे 14 नवम्बर को तीनों भैय्या जी की लखनऊ में दीक्षा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
error: Content is protected !!