
रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन
आष्टा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी की 37 वीं पुण्यतिथि को शहादत के स्वरूप आल इंडिया महिला कांग्रेस के द्वारा निर्देशानुसार एवं मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसाल द्वारा समस्त मप्र जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षाओ को निर्देशित किया गया था कि श्रीमति गांधी के बलिदान देश के लिए खून का कतरा कतरा समर्पित करने वाली आयरन लेडी पूरे विश्व मे अपना लोहा मनवाने वाली श्रीमति गांधी की पुण्यतिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। इसी तारतम्य में सीहोर जिला महिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय कम्युनिटी हाल में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरूष कार्यकर्ताओ ने अपने देश की महान नेता श्रीमति गांधी के बलिदान दिवस पर रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर,राखी परमार,गीता कुशवाह,नफीस शाह,बसंता विश्वकर्मा,उषा सक्सेना ,रवि परमार, अशोक परमार,शंकर सक्सेना , मुकेश पांचाल,उदय सिंह एवं अनेक कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस मौके रक्तदान शिविर की आयोजक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, गोपालंिसह इंजीनियर,एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, राधेश्याम दलपति ,खालिद पठान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, भैया मियां,सीतारानी चौरसिया, सुनील कटारा सनव्वर भाई,शैलंेद्र ठाकुर कुरावर, श्रीमति नीलम सोनी,प्रवक्ता जहूर मंसूरी,मेहरवानसिंह मूंदीखेड़ी,राजेंद्र दरबार,जितेंद्र शोभाखेड़ी,जितेंद्र राठौर,नरेंद्र भाटी,शैलेंद्र ठाकुर, बन्ने खां मंसूरी, रेवाराम विश्वकर्मा,अनिल धनगर,नरेंद्र कुशवाह,हेमलता महेश्वरी,कमल बड़लिया, रवि परमार ,देवराज परमार,धमेंद्र ठाकुर, आशिक मंसूरी सईद टेलर,डॉ मीना ंिसगी समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।