Take a fresh look at your lifestyle.

भोपाल/आष्टा : भोपाल कमिश्नर श्री कियावत आशीर्वाद समारोह में हुए शामिल, वर वधु पुनीत-मोनिका को दिया आशीर्वाद

अमित मंकोडी

40
Image
भोपाल कमिश्नर श्री कियावत आशीर्वाद समारोह में हुए शामिल, वर वधु पुनीत-मोनिका को दिया आशीर्वाद
आष्टा। आष्टा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री धनरूपमल जैन की पुत्री एवं भोपाल के दवा व्यापारी श्री विजय कुमार जैन के पुत्र पुनीत कुमार-मोनिका जैन के परिणय उत्सव पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में भोपाल कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत शामिल हुए एवं वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सीहोर,आष्टा से पहुचे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागोरी,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, कोठरी मंडल अध्यक्ष रूपेश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बडजात्या, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना विनीत  सिंगी,कमलेश जैन,कन्हैयालाल गेहलोत, कचरूमल जैन, सुरेंद्र जैन, पद्मावती पोरवाल महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र  अजमेरा, जितेंद्र गौड़ सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद समारोह में शामिल हो कर वर वधु को आशीर्वाद दे कर नवयुगल दम्पति के यशस्वी,सुख मय जीवन की कामना कर आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!