आष्टा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का खंडेलवाल ग्राउंड आष्टा पर आज से भव्य शुभारंभ हो रहा है कथा समिति के अध्यक्ष प्रशांत राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मालवा माटी के संत परम भागवत कथाकार संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार के श्री मुख से कथा का रसपान कराया जावेगा कथा का समय दोपहर 12:00 से 4:00 तक रखा गया है 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाली कथा के लिए श्री खेड़ापति मंदिर मंडी गेट से कलश यात्रा कथा स्थल खंडेलवाल ग्राउंड पर पहुंचेगी कथा का आयोजन श्री सुदामा जाने सेवा समिति एवं श्री श्यामा श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है सुदामा जाने समिति के अध्यक्ष देश चंद बोहरा, विजय खंडेलवाल, रमेश राठौड़ द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से विनम्र आग्रह किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाएं, कथा में मुख्य यजमान श्री राजीव जी पवार एवं श्रीमती सुषमा जी पवार रहेंगे! इस वर्ष कथा में संगीत सुप्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायक देवेंद्र मेवाड़ा धौलपुर की टीम द्वारा दिया जा रहा है