आष्टा/आज पशुपालन मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री प्रेमसिंह पटेल गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से सिद्धि गंज जाते समय पुरानी सब्जी मंडी चौराहे आष्टा पर रुके उनके साथ क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जनपद प्रधान श्री धारा सिंह पटेल कृपाल सिंह साथ थे पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर ललित नागोरी मित्र मंडल द्वारा मुकेश बडजात्या पूर्व जिला महामंत्री के कार्यालय में श्री प्रेमसिंह पटेल पशुपालन मंत्री का साफा पहनाकर एवं पुष्प हारो से जोरदार स्वागत किया गया मंत्री महोदय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश कार्यक्रम आज पूरे मध्यप्रदेश में जनपद स्तर पर किया जा रहा है इस अवसर पर ललित नागोरी मुकेश बडजात्या सुशील संचेती धन रूप मल जैन कोमल जैन भुरू भाई शाहरुख कुरेशी भगवत सिंह मेवाडा संजय सोनी निलेश कुमार शर्मा एडवोकेट नरेश माथुर दिनेश सोनी एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Leave a Reply