*सीहोर पुलिस- चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) ने अपहृता को किया दस्तयाब । परिजनों को किया सुपुर्द*
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं के दस्तयाब हेतु निर्देश दिए गए । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा एव थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन में अमलाहा चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले की टीम ने 363 भादवि में अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना क्रम/कार्यवाही* –
दिनांक 30 सितम्बर 2022 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा जिला सीहोर में अपहृता के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना आष्टा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था अपहता की तलाशी के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे । जिस पर आज चौकी अमलाहा प्रभारी ने अपर्हता को सकुशल दस्तयाब कर अपहर्ता को उसके परिजनों को विधिवत सुपुर्द किया गया।
*सराहनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमलाहा अविनाश भोपले प्र आ सतवीर सिंह आर आशीष, महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज सैनिक तेजपाल , चौकी अमलाहा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।