आष्टा : अजीत सीड्स कंपनी ने बताएं खेती में लाभ कैसे हो,उन्नत किसान बने किरपाल वर्मा।

अजीत सीड्स कंपनी ने बताएं खेती में लाभ कैसे हो

कैसे 60 से 70 दिन में पैदा की जा सकती है चुकंदर टमाटर तरबूज और प्याज

सैकड़ों की तादाद में किसान हुए सम्मिलित

अपनी 1 एकड़ जमीन में राधेश्याम ने बोई चुकंदर की फसल हुई कामयाब

आष्टा में आज ग्राम मुगली के एक किसान राधेश्याम ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई श्री राधेश्याम ने कहा कि अजीत सीड्स कंपनी के चुकंदर के बीज हमने 65 दिन पूर्व लगाए थे 65 दिन बाद आज हमारी फसल करने को तैयार है उत्तम क्वालिटी के बीज की वजह से हमने मात्र 65 दिन में 1 एकड़ की चुकंदर की फसल प्राप्त किए जिससे हमारी आमदनी भी समय पर हमें मिल गई है

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई और इसी विषय में जानकारी देते हुए अजीत सीड्स कंपनी के जीएम जगजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी अजीत सीड्स द्वारा उत्तम क्वालिटी बीज उपलब्ध कराए जाते हैं जिसके अंतर्गत सोयाबीन प्याज तरबूज भिंडी मिर्ची चुकंदर जैसी 274 बीजों के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध करें बताया कि किस प्रकार 7 से 140 दिन में किस किस मौसम में और कैसे कैसे फसलों की बोनी की जाना चाहिए जिससे अच्छी पैदावार हो और किसानों को अधिक फायदा मिल सके उन्होंने एक विशेष फसल ब्रोकोली के बारे में भी जानकारी दें जोकि हरे कलर की देखने वाली गोभी है और इसकी फायदे भी किसानों को समझाएं साथ में कृषक के साथी कृपाल सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अजीत सीड्स के उत्तम क्वालिटी के बीच की वजह से अच्छी क्वालिटी की फसल समय से पहले हमें प्राप्त हुई समय से पहले प्राप्त होने की वजह से हमें फसलों का दाम भी अच्छा मिल रहा है हम अजीत सीड्स शुक्रगुजार है जिन्होंने हमें फसल उगाने का तरीका सही समय बताया जिसकी वजह से हमें अच्छी फसल प्राप्त हुई

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवकरण सिंह काका जी , सतीश सोनानिया सरपंच मुगली , पूर्व सहकारिता अध्यक्ष मदन लाल , जगदीश शर्मा अजीत सीड्स कंपनी , जेपी मंडलोई कम्पनी प्रतिनिधि सहित सेकड़ो की तादात में किसान उपस्थित रहे

error: Content is protected !!