Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : प्रसपा ने किया विरोध प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई को लेकर सौपा ज्ञापन।

अमित मंकोडी

36
Image

प्रसपा ने किया विरोध प्रदर्षन, महगंाई को लेकर सौपा ज्ञापन
आष्टा। नगर में आज प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी द्वारा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की महंगाई को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्षन किया गया। जिसमें पार्टी अध्यक्ष कमलसिंह चैहान ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो को आडे हाथ लेते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे  तेल की किमत स्थिर होने के बाद लगभग 60 से 66 डालर प्रति बेरल भी केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईड डयूटी लगभग 33 रू.ं प्रति लीटर लिया जा रहा है। इसी प्रकार डीजल पर लगभग 32 रू. प्रति लीटर एक्साईड डयूटी अर्थात केन्द्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की मूल किमतो से ज्यादा टेक्स लिया जा रहा है। जिससे देष की जनता एवं गरिब मजदुर किसान सभी की जेब पर भारी नुकसान हो रहा है। डीजल पेट्रोल की बढती हुई किमत से उद्योगपति एवं पूंॅजीपतियों के खजाना भरने का काम सरकार कर रही है। यह हमारी पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य नई दिल्ली द्वारा यह मांग की जाती है कि डीजल पेट्रोल एवं रसाई गैस महंगाई को कम किया जाए जिससे देष के किसान गरीब मजदुर को अपने परिवार को चलाने में आसानी हो सके। यह बात श्री चैहान ने धरना स्थल पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही। इसके बाद रैली के रूप में सैकडो कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय आष्टा पहुंचे जहां तहसीलदार महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!