शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2015 के तहत जिले के इछावर अनुविभाग के जनपद पंचायत अन्तर्गत ऐसी पंचायतों जिसमें उचित मूल्य दुकान नहीं है वहां उचित मूल्य की दुकाने खोली जाना है। इसके लिए शासन द्वारा NFSA पोर्टल पर भी जारी किया गया है। रिक्त्त दुकानों की संख्या का एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को आवंटित की जाएगी और ऐसी दुकानों का संचालन के लिए महिला विक्रेता होगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली सांसायटी को आवेदन की तारीख से कम से कम एक वर्ष पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य है। जनपद पंचायत इछावर क्षेत्र के जिन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकानें खोली जाना है उनमें ग्राम पंचायत पालखेडी, सिराड़ी, दुदलाई, बावडिया गौसाई, मुआड़ा, हालियाख्ैंेडी, पांगराखाती और उमरखाल शामिल है। आवेदन पत्र प्रक्रिया एवं पात्र संस्थाओं द्वारा निर्धारित प्रारूप में विभाग की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in पर ऑनलाईन 04 दिसम्बर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।