Take a fresh look at your lifestyle.

कीचड़ में फस जाते है एम्बुलेंस अग्रिशमन और शववाहन सिलावट मोहल्ले में है मुसीबतों की उबड़ खाबड़ सड़क

रिपोर्टर संजय जोशी

12
Image

कीचड़ में फस जाते है एम्बुलेंस अग्रिशमन और शववाहन
सिलावट मोहल्ले में है मुसीबतों की उबड़ खाबड़ सड़क

सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट
पहुंचे सिलावट मोहल्ले के अनेक नागरिक

सीहोर। सिलावट मोहल्ले में कच्ची सड़क मुसीबतों की उबड़ खाबड़ सड़क बन चुकी है।
आपातकाल में एम्बुलेंस अग्रिशमन और शववाहन सड़क के कीचड़ और गडढों में फस जाते है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट और नगर पालिका कार्यालय पहुंचे अनेक नागरिकों ने प्रशानिक अधिकारियों को परेशानियों से अवगत कराया है।

नागरिकोंं ने बताया की वार्ड नम्बर 11 में अम्बेडकर पार्क के पास सिलावट गोहल्ला में बीते बीस सालों से सड़क नहीं बनाई गई। कच्ची सड़क बारिश में और भी खराब हो गई है। पैदल चलना भी परेशानियों से भरा हो गया है। सड़क की कीचड़ और गडढों में दो अथवा चार पहिया वाहन सहित आपातकाल में एम्बुलेंस अग्रिशमन और शववाहन भी फस जाते है। सीवेज पाईप लाईन सहित अन्य अनेक कार्यों के लिये खोदी गई सड़क को बनाया नहीं गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा इस सड़क को सुधारा नहीं गया है। नागरिक सड़क पर गिर कर घायल हो रहे है। नागरिकों ने शीघ्र अतिशीघ्र सीसी सड़क निर्माण कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव,रितिक,विजय सिलावट,कमलेश कोटिया रितिक,पीयूष,सुनील,अजय गोविंद,रोहित यादव,सतीश,नीरज,गोलू,राहुल,हेमं
पूनम चंद्र मौर्य राहुल जाटव आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!