प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो का स्वागत सम्मान कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया गृह प्रवेश,आष्टा जनपद में हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश

आष्टा। आज आष्टा ग्रामीण क्षेत्र के आवास हीन लोगो के लिये ये धनतेरस अपार खुशी लेकर आई। आज आष्टा क्षेत्र में 1135 लोगो का अपना घर,अपनी छत का सपना पूरा हुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर जिलेभर में नवनिर्मित आवासो में हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय से जारी की गई जानकारी अनुसार आज आष्टा जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपाल सिंह इंजीनियर एवं उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई ने
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पूर्ण हुए आवासों के हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम पंचायत बगड़ावदा में हितग्राही कमल सिंह पिता गोपाल सिंह एवं अन्य को उनका स्वागत कर गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र परमार, जनपद के सदस्य सतीश सोनानिया,सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पटारिया गोयल में हितग्राही अशोक कुमार पिता बापू सिंह एवं अन्य को गृह प्रवेश करवाया गया यहा पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जनपद सदस्य श्याम सिंह मेवाडा, जनपद सदस्य सतीश सोनानिया, ग्राम पंचायत के सरपंच राजेंद्र सिंह मेवाडा एवं सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे । ग्राम पंचायत कुमड़ावदा में हितग्राही लक्ष्मी नारायण पिता कन्हैयालाल लाल एवं अन्य को गृह प्रवेश कराया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच गंगाराम जनपद सदस्य ज्ञान सिंह मेवाड़ा शैलेंद्र धाकड़ बाबूलाल नागर गोपाल सिंह इंजीनियर आदि उपस्थित थे इसी के साथ ग्रामपंचायत हुसैनपुर खेड़ी में हितग्राही कैलाश पिता हमीर सिंह का ग्रह प्रवेश करवाया गया साथ में ग्राम पंचायत के सचिव कमल सिंह यादव जनपद सदस्य ज्ञान सिंह मेवाडा सहित सभी शासकीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। स्मरण रहे
सीहोर जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 38 हजार 408 मकानों का लक्ष्य मिला है, जिसमें अब तक 36 हजार 489 आवास पूर्ण हो गए हैं। शेष हितग्राहियो को भी शीघ्र की पक्के मकानों की सौगात दी जाएगी। गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से सीहोर जिले में एक अप्रैल 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक जिले में 2601 आवास निर्मित किये गये है। जिनमें आज हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया है।
Post Views: 49