December 7, 2023 2:11 am

आष्टा : दिगंबर जैन मंदिर अलीपुर से चोरी हुई मूर्ति के बरामद नहीं होने पर जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की की मांग

दिगंबर जैन मंदिर अलीपुर से चोरी हुई मूर्ति के बरामद नहीं होने पर जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की की मांग

आष्टा। 10 नवंबर 2021 की दरमियानी रात्रि में पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले अलीपुर क्षेत्र में स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात्रि में घुसकर भगवान की 2 प्रतिमाएं, चांदी का छत्र, चकरी व दान पेटी को तोड़कर लगभग ₹25 हजार चुरा कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पार्वती थाना में की गई थी। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने चांदी का छत्र नकदी आदि तो बरामद किए चोरों को भी गिरफ्तार किया लेकिन चोरों ने भगवान की मूर्ति जिस इंदौर के व्यापारी को बेचना बताया पुलिस ने आज तक उक्त व्यापारी को गिरफ्तार नही किया और ना ही मूर्ति को बरामद की। भगवान की मूर्ति बरामद नहीं होने के कारण दिगंबर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। आज दिगंबर जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल चंद्रप्रभु जैन मंदिर व्यवस्थापक समिति के प्रमुख विमल जैन,धनरुपमल जैन,कमलेश जैन, ललित नागोरी जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से मिले तथा एक ज्ञापन सौंपा और उसमें मांग की गई की इंदौर के जिस व्यापारी संजय कसेरा हैदराबादी को चोरों ने उक्त मूर्ति बेचना बताया लेकिन पुलिस ने आज तक इस व्यापारी से उक्त चोरी गई मूर्ति बरामद नहीं की। मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पार्वती थाना पुलिस मूर्ति खरीदने वाले इस व्यापारी पर कोई कार्यवाही नही कर रही है, और ना ही उससे मूर्ति बरामद की जा रही है। जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि जल्द से जल्द मंदिर से चोरी गई मूर्ति को बरामद कर उसे जैन समाज के सुपुर्द किया जाए अन्यथा जैन समाज को कोई बड़ा आंदोलन करना पड़े। मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!