आष्टा अधिवक्ता गण बैठे धरने पर।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा आज न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की ओर से धरने के माध्यम से कहा गया कि निरंतर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है क्योंकि आज पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं और अधिवक्ताओं को प्रकरण में पैरवी न करने की चेतावनी देकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिस के संबंध में पूर्व अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा अधिवक्ता मंत्र भारत द्वारा अनेक ज्ञापन एवं पत्र प्रेषित किए जा चुके किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से अधिवक्ताओं को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है धरना प्रदर्शन की शुरुआत संपूर्ण मध्यप्रदेश में की जा रही है जिसमें आष्टा नगर से शुरुआत की गई है
इस अवसर पर चंद्र कुमार बलेजा राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जाधवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं शुजालपुर के अधिवक्ता गण,नगीन चंद जैन,जय प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र सिंह राणा, श्रीमती अनीता यादव, भूपेश जामलिया, मुकेश वर्मा, जितेंद्र दुबे, रामेश्वर धनगर, सुनील कचनेरिया, निलेश कुमार शर्मा, दिनेश परमार, रामेश्वर पाल, कुलदीप शर्मा, बाबूलाल परमार ,जीवन सिंह खजूरिया उपस्थित रहे।